मनोरंजन

कोरोना से बचने के लिए घर में क्या-क्या रखें – माधुरी

मुंबई, (श्रीजी एक्सप्रेस)। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। माधुरी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं जो काफी पसंद किए जाते हैं। अब माधुरी ने अपना एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कोरोना वायरस की महामारी के बीच लोगों को क्या जरूरी चीजें अपना ख्याल के लिए घर में रखनी चाहिए। माधुरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैन्स से घर में ही रहने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 के दिनों में यह जरूरी है कि घर पर कुछ जरूरी सामान रखे जाएं। हैंड सैनिटाइजर, थर्मामीटर, खांसी जुकाम से जूझते या ज्यादा बीमार मरीज का ऑक्सीजन लेवल जानने के लिए पल्स ऑक्सी या ऑक्सीमीटर। हर आदमी के लिए ग्लव्स और अगर आप घर में बना मास्क इस्तेमाल कर रहे हैं तो 2 यूज कीजिए या फिर हृ95 मास्क लगाएं। बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देशभर में लाखों लोगों को प्रभावित किया है। इसके बाद बॉलिवुड सिलेब्रिटीज अपने-अपने स्तर पर लोगों को इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं। बॉलिवुड में भी कई बड़े सिलेब्रिटीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अब सोनू सूद, सलमान खान, अक्षय कुमार, रवीना टंडन जैसे कई सिलेब्स कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए भी सामने आए हैं।

www.shreejiexpress.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *